सरकारी कॉलेज होशियारपुर में हिन्दी विभाग द्वारा ’’निराला साहित्य परिषद’’ के अंतर्गत सैमीनार तथा भाषण मुकाबले
होशियारपुर: सरकारी कॉलेज होशियारपुर के प्रिंसीपल श्रीमति अनीता सागर जी के नेतृत्व में में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष विजय कुमार तथा स्टाफ सदस्यों जसविंदर कौर, नीती शर्मा तथा तजिंदर कौर के सहयोग से ’’निराला साहित्य परिषद’’ के अंतर्गत सैमीनार तथा भाषण मुकाबले करवाये गए। जिस में निराला के साहित्य पर चर्चा की गई तथा आज के समय में उनके साहित्य की सार्थकता के बारे में चर्चा की गई।
हिन्दी विभाग के अध्यक्ष विजय कुमार ने निराला जी के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके साहित्य के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके साहित्य का महत्व जितना उनके समय में था उतना ही आज भी है। उन्होने जीवन के हर वर्ग के मनुष्य को अपने लेखन का आधार बनाया तथा उसकी स्थिति को समाज के सामने उजागर किया।
इसी प्रकार उन्होने नारी की दशा की सच्चाई को अपनी कविताओं में पेश किया। यह सभी विचार बताते हैं कि आज भी समाज को बदलने की उतनी जी जरुरत है जितनी उस समय थी।
एसोसिएट प्रोफेसर नीती शर्मा, तजिंदर कौर तथा जसविंदर कौर ने भी उनके द्वारा लिखित कविताएं सरोज स्मृति, राम की शक्ति पूजा, भिक्षुक, कुक्रमुक्ता, वह तोड़ती पत्थर, विधवा, जूही की कली का ज़िक्र करते हुए उनके समाज के प्रति विचार विद्यार्थियों के साथ सांझे किए।
इसी तरह विद्यार्थी सुभाष कुमार तथा छात्रा खुश्बू और वीना ने भी अपने विचार पेश किए। कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी, हिन्दी के स्टाफ सदस्यों के अतिरिक्त विद्यार्थी भी इस समय उपस्थित थे।