स्पेशल बच्चों में आगे बढऩे का जुनून: सिद्धू
होशियारपुर: पंजाब स्टेट स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया पंजाब चैप्टर, डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ओलंपिक्स एसोसिएशन होशियारपुर और जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल एंड टीचर ट्रेनिंग इंस्टीचयूट के सहयोग से जेमस कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल जालंधर-फगवाड़ा बाईपास रोड होशियारपुर में नार्थ जोन सांस्कृतिक प्रतियोगिता उमंग सीजन के दूसरे दिन विशेष बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इस अवसर पर मुखय अतिथि वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड के अध्यक्ष और निदेशक इंद्रमोहनजीत सिंह सिद्धू, वित्त प्रशासन के निदेशक तरुण चावला और बी.एस. सभरवाल प्लांट हेड सैंचुरी प्लाइवुड लिमिटेड विशेष तौर पर पहुंचे। इस दौरान स्पेशल बच्चों ने अतिथियों का स्वागत फूल देकर किया।
इस समय परमजीत सिंह सचदेवा एरिया डायरेक्टर स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया पंजाब ने मेहमानों का स्वागत किया और बताया कि इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लगभग 275 विशेष बच्चों ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 इवेंट हैं, जिनमें डांस, सोलो डांस मेल, सोलो डांस फीमेल, कोरियोग्राफी, ग्रुप डांस फीमेल, मेल और फैशन शो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं जिसमे बच्चों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है। इस समय आईएमजेएस सिद्धू ने कहा कि विशेष बच्चों में आगे बढऩे का जुनून और आत्मविश्वास भरा पड़ा है और इन बच्चों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।
उन्होंने कहा कि वर्धमान ग्रुप इन बच्चों के सहयोग के लिए सदैव हाजर रहेगा। इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक भारत पंजाब चैप्टर के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने सभी भाग लेने वाले बच्चों को रिटर्न गिफट दिए और परमजीत सिंह सचदेवा द्वारा प्रतिभागियों को 2.50 लाख के नकद पुरस्कार दिए गए। परमजीत सचदेवा ने बताया कि अशोक जैन भागा तारा चैरिटेबल की तरफ से 21 हजार रुपए, तरनजीत सिंह सीए से ने 51 हजार रुपए, चावला डेंटल क्लिनिक ने 10 हजार रुपए, सुमन सैनी से 5 हजार रुपए, राकेश हीरा ने 2100 रुपए, कुलवंत सिंह ने 10 हजार रुपए, संजीव गुप्ता ने 5100 रुपए की राशि भेट की और इन सभी दानियों का तरनजीत सिंह सीए की तरफ से धन्यवाद किया गया।
इस समय रेखा कश्यप, डॉ. रवीना, श्रीमती पूनम शर्मा ने मंच संचालिका की भूमिका निभाई। इस समय सचिव हरबंस सिंह, रणवीर सिंह सचदेवा, हरीश ठाकुर, हरीश चंद्र अैरी, गुरप्रीत सिंह, पंजाब प्लाईवुड से पवित्र सिंह, मलकीत सिंह महेडू, हरमेश तलवाड़, संजीव गुप्ता, बलराम जरियाल, राम कुमार, प्रेम सैनी, भूपिंदर सिंह भारज, मुकेश गौतम, सुभाष मेहता, अशोक अरोड़ा, निरंजन कुमार, नैंसी सिंह, अमन ज्योति, डा. जेएस दर्दी, लोकेश खन्ना, गुरप्रीत सिंह, प्रिंसिपल शैली शर्मा, कोर्स कोऑर्डिनेटर ब्रिंदर कुमार भी मौजूद थे। प्रतियोगिता के दौरान लैक्मे एकेडमी के स्टाफ ने मुफत में मेकअप सेवा प्रदान की और जेएसएस आशा किरण के बच्चों ने स्वयंसेवकों की भूमिका निभाई।