भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर जी का 133वां जन्म दिन बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया
होशियारपुर: पंजाब लोकल बाडी सैल बी.जे.पी. और जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर जी का 133वां जन्म दिन बड़ी श्रद्धा के साथ पुष्प अर्पित करके मनाया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर को सामाजिक समानता के प्रतीक के रुप में और दलितों के मसीहा के रुप में जाना जायेगा।
कर्मवीर बाली ने कहा देश का संविधान बनाने का गौरव डा. भीमराव आंबेडकर जी को प्राप्त हुआ है और देश का कानून इन्ही द्वारा लिखे कानूनों के अनुसार चल रहा है। इनकी बुद्धि और कौशल को देखते हुए हिन्दु महाराजा ने इनकी पढ़ने में मदद की थी। आज पूरा विश्व इनका लोहा मानता है।
कर्मवीर बाली ने कहा पूरे देश में उन्होने पढ़ाई का संदेश दिया। विद्या से ही आगे बढ़ा जा सकता है और उन्होने दबे कुचले लोगों को संदेश दिया कि विद्या से ही अपनी जिंदगी में सुधार कर सकते हैं। इस अवसर पर नवल किशोर कालिया, विजय कुमार, यकूव, नीटा, डा. प्रवीण, सर्बजीत कुमार, कमलजीत कुमार, नरिन्द्र कुमार, प्रवीण कुमारी, बलवीर कौर, तरसेम कौर आदि उपस्थित थे।