स्पेशल बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं: डीसी कोमल मित्तल
होशियारपुर: पंजाब स्टेट स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया पंजाब चैप्टर, डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ओलंपिक्स एसोसिएशन होशियारपुर और जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल एंड टीचर ट्रेनिंग इंस्टीचयूट के सहयोग से जेमस कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल जालंधर-फगवाड़ा बाईपास रोड होशियारपुर में नार्थ जोन सांस्कृतिक प्रतियोगिता उमंग फार स्पेशल चिल्ड्रन सीजन-6 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी श्रीमती कोमल मित्तल ने किया, इस समय स्पेशल बच्चों ने मुखय अतिथि का पुष्प देकर स्वागत किया। इस समय जेएसएस आशा किरण पिंगलवाड़ा स्पेशल स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया तथा आशा किरण स्कूल एव ट्रेनिंग इंस्टीचयूट के बच्चों द्वारा गेस्ट आइटम प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर परमजीत सिंह सचदेवा एरिया डायरेक्टर स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया पंजाब ने मुखय अतिथि का स्वागत किया, उन्होंने कहा कि इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पंजाब के 16 जिलों सहित 5 राज्यों के 235 विशेष बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि वासल ग्रुप आफ एजुकेशन के संजीव वासल ने जैमस कैंब्रिज स्कूल में 500 लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की है और यह कार्यक्रम स्कूल के आडीटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 इवेंट हैं, जिनमें डांस, सोलो डांस मेल, सोलो डांस फीमेल, कोरियोग्राफी, ग्रुप डांस फीमेल, मेल और फैशन शो शामिल हैं, उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को बड़े और छोटे स्कूल वर्ग में बांटा गया है।
उन्होंने कहा कि विजेताओं को 2 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के जज यश कश्यप मयूजिक डायरेक्टर, विवेक साहनी मयूजिक डायरेक्टर, डा. प्रवीण शर्मा क्लासिक्स में पीएचडी हैं, वह 2016 से उमंग के लिए मुफत सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस मौके पर स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने सभी प्रतिभागियों को रिटर्न गिफट दिए। अनिल गोयल, मनदीप बराड़ खेल निदेशक, उमा शंकर कार्यक्रम प्रबंधक, सुरेश ठाकुर सलाहकार एसओबी ने भी विशेष रूप से भाग लिया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि विशेष बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को शिक्षकों की तरफ से निखारा जा रहा है। इस मौके पर रेडक्रास के सचिव मंगेश सूद ने भी विशेष बच्चों के हुनर की सराहना की।
आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सीए तरणजीत सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा मुखय अतिथि को बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की गई। इस अवसर पर संजीव जैन ने 31 हजार रुपए की राशि भेट की, पवित्र सिंह जिन्होंने अपने पिता की स्मृति में 6 लाख रुपए की लागत से आश्रय स्थल बनाया है उन्हे भी सममानित किया गया, इस समय संजीव गुप्ता और बुध राम एंड कंपनी की तरफ से 5100-5100 रुपए की राशि भेंट की। इस मौके पर नेशनल चैंपियनशिप स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया की ओर से 16 कोचों को सममानित किया गया।
इस समय रेखा कश्यप, डा. रवीना, श्रीमती पूनम शर्मा ने मंच संचालिका की भूमिका निभाई। इस समय सचिव हरबंस सिंह, रणवीर सचदेवा, हरीश ठाकुर, हरीश चंद्र ऐरी, मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, संजीव गुप्ता, बलराम जरयाल, राम कुमार, नैंसी सिंह, अमन ज्योति, डा. जे.एस दर्दी, लोकेश खन्ना, गुरप्रीत सिंह, प्रिंसिपल शैली शर्मा, कोर्स कोआर्डिनेटर बरिंदर कुमार भी मौजूद थे। इस प्रतियोगिता के दौरान लैक्मे एकेडमी के स्टाफ ने मुफत में मेकअप सेवा प्रदान की और जेएसएस आशा किरण के बच्चों ने स्वयंसेवकों की भूमिका निभाई।