जिला प्रशासन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया डा. बीआर अंबेडकर जी का जन्म दिवस
होशियारपुर, 14 अप्रैल: जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से आज बहुत ही श्रद्धा से भारत रत्न डा. बी.आर अंबेडकर जी का जन्म दिवस जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में मनाया गया। इस मौके डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कांप्लेक्स में लगी डा. अंबेडकर जी की प्रमिता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों को डा. भीम राव अंबेडकर जी के जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर जी भारतीय संविधान के निर्माता थे। उन्होंने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने का जो कार्य बाबा साहिब ने किया है उसे देश कभी भूला नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब जी ने सभी को बराबर अधिकार देने के लिए एकजुटता कायम करने में मुख्य भूमिका निभाई और उस समय के दौरान समाज में फैली सामाजिक बुराईयों को दूर किया।
कोमल मित्तल ने कहा कि बाबा साहिब एक महान शख्सियत थे। उन्होंने कहा कि देश व समाज के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डा. अंबेडकर जी के बताए मार्ग पर चल कर देश व समाज की सेवा के लिए आगे आएं। इस मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी डा. अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।