सरकारी कॉलेज में करवाये गये ’’मेरा पहला वोट देश के लिये’’ से सम्बन्धित समारोह
होशियारपुर: सरकारी कॉलज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अध्यक्षता में एन.एस.एस. तथा रैड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो.विजय कुमार के सहयोग के साथ ’’मेरा पहला वोट देश के लिये’’ से सम्बन्धित समारोह करवाये गये।
प्रो. विजय कुमार ने कॉलज के विद्यार्थियों को वोट के महत्व की जानकारी देते हुये हर एक को वोट डालने के लिये प्रेरित किया तांकि हमारा लोकतंत्र मज़बूत हो सके तथा हम ऐसी सरकार बना सकें जिससे हमारा देश दुनिया में रोशन हो सके तथा हम दिन दुगुनी तथा रात चौगुनी तरक्की कर सकें। प्रो. विजय कुमार की ओर से पहली बार देश के लिये वोट डालने वाले विद्यार्थियों को विशेष तौर पर वोट डालने के लिये प्रेरित किया।
प्रो. विजय कुमार ने विद्याथियों को शपथ ग्रहण करवाई कि वो वोटें तथा देश के प्रति बने फर्ज़ को ईमानदारी से निभायेंगे। विद्यार्थियों की ओर से विषय के अनुसार पोस्टर बनाकर जागरूकता फैलाई गई। असिस्टैंट प्रोफैसर रणजीत कुमार, जसविन्दर कौर तथा तजिन्दर कौर ने भी इस समारोह को करवाने में पूरा सहयोग दिया।