डीईओ अशवनी दत्ता का बतौर सहायक डायरैक्टर पदोन्नत होना हर्ष एवं सम्मान की बातः संजीव अरोड़ा
होशियारपुर: सरकारी सैकंडरी स्कूल (लड़के) घंटा घर में बतौर प्रिंसीपल सेवा निभाने के पश्चात डी.ई.ओ. ऐलीमैंटरी बनना, इसके उपरांत विभाग द्वारा बतौर सहायक डायरैक्टर पदोन्नत होने पर भारत विकास परिषद की ओर से अशवनी दत्ता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर परिषद के प्रान्तीय कन्वीनर (नेत्रदान व रक्तदान) प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने अशवनी दत्ता को बधाई देते हुये कहा कि श्री दत्ता ने बतौर प्रिंसीपल रहते हुये स्कूल एवं बच्चों के उत्थान के लिये जी जान से मेहनत करके स्कूल का नाम पूरे पंजाब में रोशन किया है।
उन्हें दिनांक 01-12-2022 को पदोन्नत करके डी.ई.ओ.सैकेंडरी सेवा करने का मौका मिला तथा अब उन्हें विभाग द्वारा पदोन्नत करके सहायक डायरैक्टर सेवा करने का मौका मिला है जोकि शहर के लिये बहुत ही हर्ष और सम्मान की बात है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि अशवनी दत्ता अपने अनुभव एवं कौशल से स्कूलों की बेहतरी के लिये और भी ज्यादा कार्य करेंगे ताकि शिक्षा का चिराग और भी ज्यादा रोशन हो सके। श्री अरोड़ा ने कहा कि श्री दत्ता की अगुवाई में स्कूल के छात्र शिक्षा, खेलों एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में सदैव अव्वल स्थान हासिल करते रहे हैं तथा शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी श्री दत्ता का योगदान सराहनीय रहा है।
इस अवसर पर प्रधान राजिन्दर मोदगिल ने श्री दत्ता को बधाई देते हुये कहा कि शिक्षा जगत में श्री दत्ता जैसे अध्यापकों के योगदान को भुलाया नही जा सकता तथा ऐसे अध्यापक ही समाज के लिये प्रेरणा स्रोत होते हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्थापित की गई सफलता की उदाहरणें स्कूल एवं छात्रों की भलाई के लिये आने वाले स्कूल मुखियों व अध्यापकों के लिये आदर्श का कार्य करेंगी।
इस अवसर पर श्री अशवनी दत्ता ने पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि एक अध्यापक, स्कूल मुखी व डी.ई.ओ. होने के नाते उन्होंने अपना फर्ज़ ईमानदारी एवं मेहनत से निभाने का प्रयास किया है और श्री दत्ता ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र से जुड़े होने के कारण उन्हें बच्चों के साथ-साथ समाज के ज़रूरतमंद वर्ग की सेवा करने का भी मौका मिला है जो सभी संस्थाओं के सहयोग से ही पूरा हो सका है।
इस लिये वह सभी संस्थााओं का भी धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर मास्टर कृष्ण अरोड़ा, कपिल देव पराशर, प्रो. दलजीत सिंह, एच.के.नक्कड़ा, लोकेश खन्ना, शाखा बग्गा, विजय अरोड़ा, अमरजीत शर्मा, गौरव गर्ग, निपुण शर्मा, मास्टर गुरप्रीत सिंह, नितिन गुप्ता, एन.के. गुप्ता, रमन बब्बर, रमेश भाटिया, वरिंदरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।