सुभाष भगत को उनकी बढ़िया कारगुजारी के लिये सैना करेगी सम्मानितः सागर
होशियारपुर: शहीद भगत सिंह सैना की मीटिंग ज़िला प्रधान परमिन्दर सागर की अध्यक्षता में आदमवाल में हुई। इस अवसर पर सागर ने बताया कि चायना डोर के खिलाफ संस्था ने लगातार आवाज़ उठाई है। इस बार बसंत के त्योहार में चायना डोर की बिक्री होशियारपुर में बहुत कम हुई है क्योंकि ये कदम पी.सी.आर. अफसर सुभाष भगत जी ने हर दुकान पर छापेमारी की इसलिए होशियारपुर में चायना डोर की बिक्री नही हुई और न ही कोई जानी नुक्सान हुआ।
शहीद भगत सिंह सैना के चेयरमैन डॉ.रवजोत सिंह और प्रदेशाध्यक्ष होशियार सिंह की अध्यक्षता में अफसर सुभाष भगत की बढ़िया कारगुजारी के लिये सम्मानित किया जायेगा क्योंकि सुभाष भगत जी ने शहर की हर दुकान पर जाकर लोगों को जागृत किया कि चाईना डोर का प्रयोग न किया जाये न ही इसे बेचा जाये। सुभाष भगत जी अपनी ड्यूटी बहुत ही ईमानदारी से निभा रहे हैं। सागर ने बताया कि और कोई भी समाजिक कार्य करता हो शहीद भगत सिंह संस्था की ओर से उनको सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर नरेश बिल्ला आदमवाल, राजू बरोटी, अमित चौहाल, मोहन लाल, हैप्पी, बलविन्दर कुमार आदि उपस्थित थे।