मां अन्नपूर्णा मंदिर में वृज में होली रे रसिया भजन के साथ सभी ने खेली फूलों संग होली
होशियारपुर: मां अन्नपूर्णा मंदिर में श्री रुद्र चंण्डी महायज्ञ एवं श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ विश्रामित होने उपरांत एक और धार्मिक समागम फूलों की होली के रुप में मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला मंडली की सदस्यों एवं नगर निवासियों ने भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के भजन गाए और आज वृज में होली रे रसिया की खूब धूम रही व सभी ने फूलों से होली खेलकर वातावरण को बरसाने के रंग में रंग दिया।
एसे लग रहा था कि मानो सभी भक्तजन वृंदावन और बरसाने की गलियों में होली महोत्सव मना रहे हैं। इस मौके पर प्रधान रमेश अग्रवाल एवं महामंत्री तरसेम मोदगिल ने सभी को होली उत्सव की बधाई देते हुए युवाओं से अपील की कि वह गंदे रंगों एवं पानी के साथ होली न खेलकर इस पावन त्योहार को पूरे सांस्कृतिक परंपरा अनुसार मर्यादा में रहकर मनाएं ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर रमेश गंभीर, नील कमल शर्मा, राजीव शर्मा, मदन लाल महाजन, विकास सिंगला, दविंदर वालिया गुरुजी, शोभन सिंह, विशाल वालिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।