झूठे वादे कर लोकतंत्र को कमजोर करने वाले राजनीतिक दलों की मान्यता खत्म कर देनी चाहिएः बेगमपुरा टाइगर फोर्स
होशियारपुर, 14 मार्च: बेगमपुरा टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल के निर्देशानुसार बेगमपुरा टाइगर फोर्स की बैठक फोर्स के मुख्यालय भगत नगर नज़दीक मॉडल टाउन होशियारपुर में जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में बल के हुई। बैठक में फोर्स के पंजाब अध्यक्ष बीरपाल ठरोली, नेकू अजनोहा विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा चुनावों के दौरान झूठे वादे करके लोकतंत्र को कमजोर करने वाले राजनीतिक दलों को कटहरे में खड़ा करके उनकी राजनीतिक मान्यता खत्म करने के लिए संसद में कानून बनाया जाए।
धर्म को राजनीति से दूर रखना समय की मुख्य मांग है। शासकों द्वारा हमेशा अपनी कमजोरियों और चरित्र को सार्वजनिक होने से रोकने के लिए धर्म और जाति के आधार पर भेद पैदा किए जाते हैं। बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, नशा, भुखमरी तथा गरीबी अमरबेल की तरह आगे बढ़ रही है और पंजाब की मान सरकार इसे रोकने के लिए गंभीर नहीं दिख रही है। सरकार का एजेंडा विकास करना नहीं है बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को कमजोर करके केवल सत्ता को हथियाना है।
उन्होंने कहा दलित मज़ूरों की अनदेखी कर वोटें हासिल करने वाले राजनीतिक दलों को चुनावों के समये सबक सिखाना चाहिए । उन्होंने महिलाओं सहित सभी मज़दूरों के कर्जे माफ करने, महिलाओं को एक-एक हजार देने के वादे को तुरंत पूरा करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि नरेगा श्रमिकों को 200 दिनों का काम देना सुनिश्चित किया जाए और दिहाड़ीदा की दिहाड़ी कम से कम 700/- रुपये की जाये।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद गरीब परिवार को 10-10 मरले के प्लाट आवंटित किए जाएं और मकान निर्माण के लिए कम से कम 5-5 लाख रुपये की ग्रांट, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन को कम से कम 5 लाख रुपये यकीनी बनाया जाये। इस अवसर पर औरों के अतिरिक्त मीडिया इंचार्ज चंद्र पाल हैप्पी सतीश कुमार शेरगढ़, अमनदीप, मुनीष, चरणजीत डाडा, कमलजीत, राम जी, दविंदर कुमार, पम्मा डाडा, गोगा मांझी, पवन कुमार बद्धन, अमनदीप सिंह, चरणजीत सिंह, भूपिंदर कुमार बद्धन, कमलजीत सिंह, बिशनपाल, ज्ञान चंद, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, विशाल सिंह, सनी सीना, भिंदा सीना, हैप्पी फतेहगढ़, दविंदर कुमार, राकेश कुमार भट्टी, विजय कुमार जल्लोवाल खनूर, रवि सुंदर नगर सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।