मुख्यमंत्री मान बुढ़ापा पैंशन और महिलाओं को 1000 रु प्रति महीना देने का वायदा पूरा करें: जावेद खान
होशियारपुर: शिवसेना सर्व धर्म पार्टी की एक मीटिंग पंजाब उप-प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में जावेद खान ने कहा कि पंजाब के वित मंत्री ने जो विधानसभा में बजट पेश किया है उसमें न तो बुढ़ापा पैंशन बढ़ाने का और न ही महिलाओं को 1000 रु प्रति माह देने का जिकर किया है, जो कि चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने वादे किए थे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनावों से पहले कहा था कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो बुजुर्गों को 2500 रु प्रति माह पैंशन दी जायेगी और महिलाओं को 1000रु प्रति माह दिये जायेंगे। परन्तु कल पेश किए गये बजट में इसका कोई जिकर नहीं है यह बजट तो केवल पब्लिसिटी के लिए पेश किया गया है, जिससे आम जनता को कोई लाभ नहीं होगा। पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को दिल खोल कर वोट डाले थे परन्तु सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतर रही जिससे लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि पंजाब सरकार बुजुर्गों और महिलाओं के साथ किए गए अपने वादे को तुरंत पूरा करे नहीं तो शिवसेना सर्व धर्म पार्टी पूरे पंजाब में रोष प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर जिला यूथ प्रधान जग्गा पहलवान, वार्ड न0 32 के प्रधान पिंकेश्वर राय, सीनियर नेता रवि कुमार, लवली शर्मा, लाड़ी ठाकुर, विक्रम ठाकुर, मंजीत राय, आशु, बब्बू, यश शर्मा, जगतार, संदीप सूद, राहुल सोढी, राजू, काका, अनमोल रत्न, प्रकाश, गोविंद, जितेन्द्र, हरदयाल सिंह, जिंदरी, अशोक कुमार तथा भारी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे।