डीएवी बीएड कॉलेज में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन
होशियारपुर: डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव श्री.डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी.कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज के रेड रिबन क्लब की ओर से अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता विषय पर आधारित एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन करवाया गया I
इस एक्सटेंशन लेक्चर में सोशल एक्टिविस्ट रहीं मैडम जैग कौर तक्खड़ मुख्य वक्ता रहीं जोकि स्वयं भी ब्रैस्ट कैंसर से पीड़ित रह चुकी हैं I अपने सम्बोधन में उन्होंने सभी को ब्रैस्ट कैंसर से जूझती अपनी जिंदगी के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने शारीरिक एवं पारिवारिक मुश्किलों से जूझते हुए इस भयंकर बीमारी पर विजय हासिल की I उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर ब्रैस्ट कैंसर एक बड़ा जोखिम है साथ ही उन्होंने कैंसर की पहचान , रोकथाम और इलाज के बारे में भी सभी को जागरूक किया और कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए सकारात्मक सोच एवं इच्छा शक्ति का होना बहुत जरूरी हैI इस अवसर पर ब्रैस्ट कैंसर से जुड़े उनके अनुभवों पर आधारित उनकी स्व रचित पुस्तक ” नायोस द टाइम -सेल्फ एडवोकेसी ” का भी विमोचन किया गया I
प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार ने इस अवसर पर छात्रों को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी तथा साथ ही उन्हें समाज में ब्रैस्ट कैंसर जैसी इस भयंकर बीमारी से बचाव के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए भी प्रेरित किया I सचिव श्री डी एल आनंद ने कहा कि इस तरह के जागरूकता प्रोग्राम समाज में व्याप्त विभिन्न ज्वलंत प्रश्नों को सुलझाने में हमारा मार्गदर्शन करते हैं I
इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने कहा कि ब्रैस्ट कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के लिए समाज में इसके प्रति जागरूकता और जानकारी को बढ़ाना आवश्यक है तथा इसके प्रति जागरूकता फैला कर ही स्वस्थ जीवन पाया जा सकता है I प्रोग्राम के अंत में उन्होंने मुख्य वक्ता मैडम जैग कौर तक्खड़ को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उनके साथ उपस्थित सरदार अमरीक सिंह तथा अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया I साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इंचार्ज डॉ.पूनम सैनी ,डॉ.अर्चना वासुदेव ,डॉ.चेतना व मैडम प्रिया को बधाई दी I