युवा शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर नशे त्याग कर देश को तरक्की के रास्ते पर ले कर जायें – जावेद खान
होशिआरपुर : शिव सेना सर्व धर्म पार्टी द्वारा पंजाब उप-प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह चौंक में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के बुत को फूल मालायें पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बजरंग दल हिन्दोस्तान के राष्ट्रीय सचिव मनजीत सिंह माहिलपुरी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
इस अवसर पर जावेद खान ने बताया कि आज ही के दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी की सज़ा सुनाई थी। उन्होने आगे कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज का युवा 14 फरवरी को वैलेंटाईन डे तो मनाता है परन्तु उसे अपने इतिहास और शहीदों के बलिदान को भूलता जा रहा है। जावेद खान और मनजीत सिंह ने कहा कि हम वैलेंटाईन डे मनाने का विरोध नहीं करते परन्तु हम तो अपने युवाओं को उनके इतिहास के बारे में जानकारी दे कर जागरुक करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने युवाओं से शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के आदर्शों पर चल कर देश की सेवा करने की अपील की। उन्होने कहा कि भगत सिंह ने 23 वर्ष की छोटी आयु में देश की आज़ादी की खातिर सबसे बड़ी कुबार्नी देते हुए मौत को गले लगा लिया था। इससे प्रेरणा लेते हुए आज के युवाओं को अपनी उर्जा नशों आदि को छोड़ कर सकारात्म कामों में लगा कर देश की तरक्की में योगदान देना चाहिए तथा अपने परिवार का नाम रौशन करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला यूथ प्रधान जग्गा पहलवान, पिंकेश्वर राये, बजरंग दल हिन्दोस्तान के सिटी प्रधान टोनी हांडा, मनी, मुकेश सूरी, इन्द्र, विजय, बॅबली, गौरी रामगढ़िया, मनी गुज्जर, विकास, संदीप सूद, जगतार, रधु हांडा, बिक्रम हांडा, दीपक शर्मा, सतीश कुमार, अशोक ठाकुर, लव प्रीत, हरविंदर सिंह, भिन्दा, राहुल सोढी , दीपा बबेली, अकाश कुमार, रौशन लाल तथा रवि कुमार आदि उपस्थित थे।