गुरू बिना ज्ञान और भगवान दोनो मिलना असंभव : खन्ना
होशियारपुर 5 सितंबर: भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि गुरू का दर्जा सर्वोपरि होता है। गुरू के बिना ज्ञान और भगवान दोनो मिलना असंभव है।
उक्त विचार खन्ना ने अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को बधाई देते हुए व्यक्त कि ए। खन्ना ने कहा कि गुरू अपने शिष्य को ज्ञान देकर उसे सभ्य जीवन जीना सिखाता है। शिक्षा गुरू से प्राप्त होती है और शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है। आधुनिक युग में भारत जहां तक्नीक में अग्रसर हो रहा है वह गुरू ओं की ही देन है क्योकि गुरूओं ने ही भारत में बेहतरीन इंजीयिर व वैज्ञानिक पैदा किए हैं। खन्ना ने छात्र वर्ग से अपील की कि अपने गुरू ओं के सानिध्य में रहें और गुरू ओं का सदैव सम्मान करें। खन्ना ने बताया कि उन्होंने जिन गुरूओं से उन्होंने प्रारंभिक तथा उच्च शिक्षा प्राप्त की तथा वकालत की डिग्री हासिल की जिनकी बदौलत वे विधायक, लोक सभा, राज्य सभा के सदस्य बने तथा अन्य कई उच्च पदों पर देश की सेवा की, उन गुरू ओं व उनके परिवारों से वे आज भी मिलते हैं तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस मौके खन्ना ने अध्यापकों व गुरू ओं को नमन किया।