खाना खाओ मनभर – ना छोडो कणभर, उतना ही ले थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में : राजीव महाजन
होशियारपुर 15 मार्च: नर सेवा नारायण सेवा परिवार से राजीव महाजन ने साथियों सहित एक सार्थक मुहीम की शुरुआत की है जिसमे वो लोगों को भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए जागरूक कर रहे है । उन्होंने बात चीत के दौरान बताया की बर्तन से पूरी तरह पोंछ कर खाना खाने वाले एक बालक के दोस्त उसका रोज मज़ाक उडाते थे।एक दिन उस बालक के एक मित्र ने पूछा- “तुम रोजाना बर्तन में एक कण भी क्यों नही छोड़ते।बालक ने बड़ा ही सुन्दर जवाब दियाबालक बोला इसके 3{तीन}विशेष कारण है। यह मेरे पिता के प्रति आदर है, जो इस भोजन को मेहनत से कमाए रूपयों से खरीद कर लाते हैं।ये मेरी माँ के प्रति आदर है जो सुबह जल्दी उठकर बडे चाव से इसे पकाती हैं। यह आदर मेरे देश के उन किसानो के प्रति है, जो खेतो में भूखे रहकर कड़ी मेहनत से इसे पैदा करते हैं।इसलिए थाली में जूठा छोड़ना अपनी शान ना समझेंखाना खाओ मनभर – ना छोडो कणभर,उतना ही ले थाली में…व्यर्थ ना जाए नाली में।इस मुहीम अब शहर के गणमान्य लोग भी सम्मिलित हो रहे है शहर के मेयर सुरिंदर शिंदा, पुर्व पार्षद कुलविंदर हुंदल ने बीते दिन इस अभियान को बल प्रदान किया।