एसएसपी का पुतला फूंकने वालों पर एफआईआर कराई जाएगी : पंजाब अध्यक्ष वीरपाल थरोली
होशियारपुर:18 फरवरी (तरसेम दीवाना) बेगमपुरा टाइगर फोर्स रजि. के पंजाब प्रधान वीरपाल ठरोली की अध्यक्षता में बेगमपुरा टाइगर फोर्स के हेडक्वार्टर भगत नगर के समीप मॉडल टाउन होशियारपुर में बेगमपुरा टाइगर फोर्स रजि.की आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें दोआबा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरनेक सिंह बधन विशेष रूप से शामिल हुए|
बैठक को संबोधित करते हुए फोर्स के पंजाब अध्यक्ष वीरपाल ठरोली व जिलाध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ ने कहा कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स का नाम लेकर कुछ तथाकथित लोगों ने जिला प्रशासन व सरकारी व्यवस्था को अवैध तौर पर धमकी दी जा रही है, जिस की बेगमपुरा टाइगर फोर्स घोर निंदा करती है और जिला प्रशासन से मांग करती है कि गत दिवस मिनी सचिवालय के सामने हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।नेताओं ने कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोरस रजि. से बिल्ला देिओवाल और तारा चंद नाम का दूर दूर तक भी कोई संबंधित नहीं हैं।इन दोनों की वजह से अगर किसी का कोई नुकसान होता है तो बेगमपुरा टाइगर फोर्स की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।नेताओं ने उक्त व्यक्तियों को अपनी अवैध गतिविधियों से बाज आने की चेतावनी दी और कहा कि उनके खिलाफ जिला पुलिस में शिकायत भी की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि तारा चंद पुत्र निरंजन दास निवासी गांव माल मजरा जिला होशियारपुर बेगमपुरा टाइगर फोर्स का आधिकारिक फेसबुक पेज व वेबसाइट न केवल अवैध रूप से संचालित कर रहा है बल्कि लोगों को गुमराह करने के लिए झूठा प्रचार भी किया जा रहा है ।
इसी तरह बलविंदर बिल्ला दिओवाल खुद को राष्ट्रीय चेयरमैन बताकर न केवल समाज के लोगों को गुमराह कर रहे हैं, बल्कि लोगों को अवैध और असंवैधानिक रूप से आंदोलन करने के लिए उकसा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति तारा चंद व बलविंदर बिल्ला दिओवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करवाई जाएगी।होशियारपुर पुलिस के एसएसपी मामले को देखेंगे।बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना ने कहा कि किसी भी सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में फोरस के नाम का दुरउपयोग करना न केवल अवैध है, बल्कि असंवैधानिक भी है।बेगमपुरा टाइगर फोर्स का जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार भी सुरक्षित है। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमा बधन, अमनदीप, चरणजीत सिंह, कमलजीत, रामजी, दविंदर कुमार, राजीव सैनी, पम्मा दादा, गोगा मांझी, पवन कुमार बधन, अमनदीप सिंह, चरनजीत सिंह, भूपिंदर कुमार बधन, कमलजीत सहित अन्य मौजूद रहे. सिंह, बिशनपाल, ज्ञानचंद, मुसफर सिंह, शेरा सिंह, विशाल सिंह, हरनेक सिंह बधन, सनी सीना, सुशांत मनमान, बिक्रम विज, हैप्पी फतेहगढ़, मनीष कुमार, दविंदर कुमार, राकेश कुमार भट्टी विजय कुमार जलोवाल खानूर, भूपिंदर कुमार भिंडा, दोआबा प्रभारी जस्सा नंदन, जिला सचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्बन सुशांत मानमन सहित अन्य पदाधिकारी व संस्था के सदस्य उपस्थित थे।