डॉ. मोनिका पीयू रीजनल सेंटर लॉ डिपार्टमेंट की बनी पहली प्रोफेसर

होशियारपुर ( हरपाल लाडा ): डॉ. मोनिका पीयू रीजनल सेंटर होशियारपुर के लॉ डिपार्टमेंट की पहली प्रोफेसर बनी है। डॉ. मोनिका के 81 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके है तथा वह 8 किताबें लिख चुकी है। इसके अतिरिक्त उनके 8 चैप्टर भी संपादित पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके है।
अभी तक के अपने करियर में डॉ. मोनिका के 103 पेपर नेशनल ओर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत हो चुके है। उनको टीचिंग के क्षेत्र में 18 साल से अधिक का लंबा अनुभव है और उनके मार्गदर्शन में 3 स्टूडेंट्स पीएचडी कर चुके हैं तथा 7 स्टूडेंट्स पीएचडी कर रहे है।


डॉ. मोनिका के प्रोफेसर बनने पर डिपार्टमेंट की चेयरपर्सन डॉ. पूजा सूद ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. मनु डोगरा, डॉ. ऋतु सलारिया, डॉ. सुखबीर कौर, विक्रम चौहान, नीरू शर्मा और रंजना ने डॉ. मोनिका को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
