ज़िला संघर्ष कमेटी की ओर से बस हादसे में मारी गई दिवंगत आत्माओं को 2 मिन्ट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
होशियारपुर ( 20 मई) : ज़िला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली की ओर से बस हादसे में मारी गई दिवंगत आत्माओं को 2 मिन्ट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और भगवान से प्रार्थना की गई कि उनके परिवार वालों को उनके बिछोड़े को सह सकने का बल बख्शे और उन्हें सहनशक्ति प्रदान करे।
कर्मवीर बाली ने कहा कि यह एक न भूलने वाला हादसा है। सरकार को चाहिये कि घायलों का आराम आने तक इलाज करवाये और मृतकों के परिवार वालों को 10-10 लाख मुआवज़ा दिया जाये। बस में जगह कम होने के कारण कई तो अपनों को भी नहीं बचा सके।
दुर्भाग्य देखिये कि अपनी पोती को न बचाने का मलाल दादा को ता-उम्र रहेगा। अगर ड्राईवर बाईक सवारों का इशारा समझ लेता तो हादसा टल सकता था। समय पर फायर कर्मियों की सहायता न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को चाहिये कि बसों में जितनी सीटें हैं उतनी ही सवारियों को सख्ती से लागू करे ताकि ऐसी अनहोनी घटना फिर न घटे।
20 सवारियों को बचाकर खुद शहीद होने होने वाले को सरकार राष्ट्रपति पदक से पुरस्कृत करे। यह सम्मान उनके परिवार को गौरवान्वित करता रहेगा। इस अवसर पर नरिन्दर कुमार, प्रवीण कुमार, विजेन्द्र कुमार, नीरज शर्मा, प्रदीप कुमार, मानो, नरेश नीटा आदि शामिल थे।