ਪੰਜਾਬHoshairpur

नशा पंजाब का दुश्मन, हर पंजाबी बनेगा योद्धा : डॉ. रवजोत सिंह

जलालपुर (टांडा)/होशियारपुर, 17 मई ( हरपाल लाडा ): पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, होशियारपुर के सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल और टांडा से विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान की प्रशंसा की व नशे के खात्मे में इस अभियान में जन समर्थन की अपील की। वे आज गांव जलालपुर में मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान व आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नशा मुक्ति यात्रा में हिस्सा लेने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

नशे के विरुद्ध यह सिर्फ सरकारी नहीं, जन-जन का अभियानः सांसद डॉ. चब्बेवाल

तीनों नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही इस ऐतिहासिक मुहिम की जोरदार सराहना की और इसे नशे के खात्मे की दिशा में एक निर्णायक पहल बताया। उन्होंने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने नशे के गंभीर मसले को राजनीतिक लाभ के लिए नजरंदाज किया, जिससे पंजाब की युवापीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हुआ।

टांडा की 118 पंचायतों का संकल्प; गांवों में नशा न होगा, न बिकेगा : विधायक राजा गिल

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अब एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन-जन की भागीदारी वाला आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने हमेशा देश और समाज के लिए युद्ध लड़े हैं लेकिन अब यह युद्ध समाज के सबसे बड़े दुश्मन ‘नशे’ के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही नशा छोड़ने वालों के लिए पुनर्वास केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं ताकि वे सम्मानजनक जीवन दोबारा शुरू कर सकें।

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि यह यात्रा अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। उन्होंने बताया कि रोजाना राज्यभर में 351 गांवों में बैठकें हो रही हैं, जिनमें युवाओं को जागरूक कर पुनर्वास की ओर प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य नशा मुक्त पंजाब है और इसके लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

टांडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने कहा कि उनके क्षेत्र की 118 पंचायतों ने लिखित प्रस्ताव भेजकर मुख्यमंत्री को यह आश्वासन दिया है कि उनके गांवों में नशा न तो होगा और न ही बिकेगा। उन्होंने बताया कि टांडा क्षेत्र में अब तक 17 करोड़ रुपए की नशा कारोबार से जुड़ी संपत्ति ज़ब्त की गई है और कई तस्कर जेल में हैं। उन्होंने दोहराया कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस ही हमारा संकल्प है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page