विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने स्थानीय लेबर शैड में मजदूरों के साथ मनाया मजदूर दिवस

होशियारपुर, 1 मई ( हरपाल लाडा ): विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर होशियारपुर स्थित स्थानीय लेबर शैड में श्रमिकों के साथ मिलकर मजदूर दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने मेहनतकश वर्ग को समाज की रीढ़ की हड्डी बताया और उनकी मेहनत को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक जिम्पा ने सभी मजदूरों को मिठाई वितरित की और उनके हक की लड़ाई में सदैव साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया।


विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में श्रमिकों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने श्रमिक वर्ग को सीधा लाभ देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं।

श्री जिम्पा ने कहा कि मजदूर वर्ग के बिना कोई भी राष्ट्र तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मजदूरों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा और हर लाभार्थी को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
इस मौके पर चेयरमैन होशियारपुर कोऑपरेटिव बैंक विक्रम शर्मा, पार्षद विजय अग्रवाल, बलविंदर बिंदी, तीर्थ राम, मोहित सैनी, प्रदीप बिट्टू, चंदन लक्की के अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।