आशा किरन स्पेशल स्कूल का 30वां स्थापना दिवस मनाया गया

होशियारपुर ( हरपाल लाडा ): जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला का 30वां स्थापना दिवस मनाया गया, इस दौरान स्कूल में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ करवाया गया और समागम के दौरान आशादीप वैलफेयर सोसायटी के मैंबर व स्कूल का स्टाफ और छात्र मौजूद रहे। इस मौके आशादीप वैलफेयर सोसायटी के पैटरन परमजीत सिंह सचदेवा ने अपनी माता श्रीमती इंदरजीत कौर सचदेवा के जन्म दिन की खुशी मनाते हुए स्कूल के सभी छात्रों को युनिफार्म भेंट की और लंगर भी लगाया गया।
इस मौके आशादीप वैलफेयर सोसायटी के प्रधान हरबंस सिंह ने सोसायटी के सभी मैंबरों, स्कूल स्टाफ और छात्रों को स्थापना दिवस की वधाई दी और भविष्य की योजनाओं के प्रति जानकारी सांझी की, उन्होंने कहा कि हमारा मुखय उद्देश स्पेशल बच्चों की सेवा करना है।


उन्होंने कहा कि 4 बच्चों से स्कूल की शुरूआत की गई थी और अब 250 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे है, इस मौके सोसायटी मैंबरों की तरफ से सचदेवा परिवार को श्रीमती इंदरजीत कौर सचदेवा के जन्म दिन की वधाई दी गई और परिवार के मैंबरों को सममानित भी किया गया।

इस मौके श्रीमती डिंपी सचदेवा, पुर्व सरपंच जुगल किशोर, कमल, कुलदीप कुमार, सेके्रटरी कर्नल गुरमीत सिंह, मलकीत सिंह महेड़ू, राम आसरा, सीए तरनजीत सिंह, मसतान सिंह ग्रेवाल, हरीश ठाकुर, विनोद भूषण, हरमेश तलवाड़, राम कुमार, लोकेश खंना, एडवोकेट हरीश चंद्र ऐरी, कोर्स-कोआरडीनेटर बरिंदर कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा आदि भी मौजूद रहे।