पंजाब सरकार ग्रामीण विकास और जन समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध: डॉ. रवजोत सिंह

होशियारपुर, 26 अप्रैल 2025: पंजाब सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कटिबद्ध है। इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने आज होशियारपुर के शामचौरासी विधानसभा क्षेत्र के कंडी क्षेत्र के गांवों टप्पा, कोरट, बहेड़ा, बाड़ी खड्ड, कूकानेट और देहरियां का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
डॉ. रवजोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। सड़क, स्वच्छ पेयजल, बिजली, सीवरेज और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं।


गांव टप्पा में पंचायत प्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष पंचायत घर की चारदीवारी, रसोई, शौचालय निर्माण, शमशानघाट में शैड, पीने के पानी और बिजली संकट जैसे मुद्दे रखे। इस पर डॉ. रवजोत ने बताया कि नए बोरवेल के लिए फंड जारी कर दिए गए हैं और बिजली संकट खत्म करने के लिए जनौड़ी से कंडी क्षेत्र के गांवों तक विशेष केबल डाली जाएगी। साथ ही कंडी क्षेत्र की सड़कों के निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि पंचायत घर संबंधी समस्याओं का जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

उन्होंने इस दौरान कूकानेट से हिमाचल सीमा तक बन रही सड़क निर्माण का कार्य भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
स्थानीय निकाय मंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति की नियमित निगरानी की जाए और जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ हल किया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़कों की मरम्मत, इंटरनेट की समस्या और बिजली आपूर्ति में सुधार जैसे मुद्दे उठाए, जिन पर मंत्री ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
डॉ. रवजोत ने स्पष्ट किया कि जनता की सेवा ही सरकार का प्रथम लक्ष्य है और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
दौरे की शुरुआत में डॉ. रवजोत ने हाल ही में पहलगाम में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर गांव टप्पा की सरपंच नीलम कुमारी, पंच विमला देवी, कंचन, रिशपाल, मंजीत, सुरजीत, राकेश शर्मा, बलवीर कुमार, अशोक कुमार, पवन कुमार, सुनील, मुनीश ठाकुर, अनीश कुमार, मुकेश, ढोलवाहा के सरपंच संदीप, कमलजीत, सुखदेव शास्त्री, राकेश सोनू, दर्शन सिंह, आशा देवी, गुरबख्श सिंह, जीत सिंह, प्रवीण कुमार, कृष्ण लाल, कूकानेट की सरपंच नीलम कुमारी, गुरबचन सिंह और शशि ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।