Hoshairpur
मुलाजिम नेता कुलवंत सैनी की भाभी का निधन, 20 को किया जाएगा अंतिम संस्कार

होशियारपुर : मुलाजिम नेता कुलवंत सिंह सैनी की बड़ी भाभी बीबी ज्ञान कौर पत्नी हरजिंदर सिंह निवासी मोहल्ला एकता नगर डीसी रोड होशियारपुर का लंबी बीमारी के बाद आज 19 अप्रैल को निधन हो गया।
उनके निधन पर परिवार के साथ धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक संस्थओं के प्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। जिनका अंतिम संस्कार 20 अप्रैल दिन रविवार को सायं 4 बजे शिवपुरी हरियाना रोड होशियारपुर में किया जाएगा।
