30 मार्च से 6 अप्रैल तक श्री राम भवन में बहेगी श्री राम कथा ज्ञान गंगाः हरीश सैनी

होशियारपुर ( हरपाल लाडा ): श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल की तरफ से श्री राम भवन, चांद नगर, बहादुरपुर में 48वें श्री राम नवमी महोत्सव के उपलक्ष्य में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक दिव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। श्री सैनी ने बताया कि कथा के प्रारंभ में 30 मार्च को सुबह 9 बजे कलश पूजन किया जाएगा।
इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान हरीश सैनी ने बताया कि श्री श्री 1008 स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज के आशीर्वाद से करवाए जा रहे इस कार्यक्रम में साध्वी श्री किशोर दासी जी श्री राम कथा से श्रद्धालुओं को सराबोर करेंगी। उन्होंने बताया कि कथा रोजाना सायं 6 से रात्रि 9 बजे तक होगी और इस उपरांत प्रसाद रुपी भंडारा लगाया जाएगा।


6 अप्रैल दिन रविवार को श्री राम कथा के विश्राम एवं श्री राम नवमी उत्सव के उपलक्ष्य में सुबह 9 से 12 बजे तक श्री सुन्दर कांड पाठ किया जाएगा और आरती, कन्या पूजन एवं ब्रह्मभोज के उपरांत भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने नगर निवासियों से अपील की कि वह कथा में समय पर पहुंचकर धर्म का लाभ लें और प्रभु भक्ति से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त करें।
