Hoshairpur

युद्ध न_शों विरुद्ध एक सार्थक पहल, जनता भी दे बहुमूल्य सहयोगः कुलदीप धामी

होशियारपुर, 18 मार्च ( हरपाल लाडा ): पंजाब सरकार एवं पंजाब पुलिस की तरफ से प्रदेश से नशों के खात्मे के उद्देश्य से चलाए गए युद्ध नशों विरुद्ध एवं सार्थक पहल है और इसकी सफलता जनता के सहयोग पर भी निर्भर करती है। इसलिए जनता को इसमें अपना बहुमूल्य योगदान डालना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां इस दलदल से बच सकें।

यह विचार शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी ने मुहिम में सहयोग की बात कहते हुए कही। आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कुलदीप धामी ने कहा कि नशे ने हमारी युवा पीढ़ी को जिस कद्र अपनी गिरफ्त में ले रखा है उससे हमारे पंजाब एवं पंजाबियत को गहरा धक्का लग रहा है।

हम पंजाबी अपने शौर्यएवं वीरता के लिए विश्व में अलग पहचान रखते हैं, लेकिन नशे के दंश ने हमारी पहचान को धूमिल करना शुरु कर दिया है। परन्तु हमें इसे धूमिल नहीं होने देना तथा एकजुट होकर इस नामुराद बुराई को जड़ से खत्म करने हेतु हर संभव प्रयास में साथ खड़े होकर हर लड़ाई लड़नी होगी।

श्री धामी ने पंजाब पुलिस से भी अपील की कि वह इस दलदल में लिप्त अपने विभाग की काली भेड़ों को भी पहचानने का काम करे ताकि नशा तस्करों को बचाने की कोशिशों को दबाया जा सके एवं नशे के सौदागरों को उनकी असल मंजिल यानि सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।

उन्होंने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस से अपील की कि वह नशा तस्करों पर और सख्त कार्यवाही करे तथा जो युवा इस दलदल में फंस चुके हैं उनकी घर वापसी अर्थात उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए भी और भी सकारात्मक कदम उठाए जाएं एवं उनके लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध करवाए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page