मैडम ललिता अरोड़ा के नेतृत्व में बदलने लगी स्कूलों की नुहार: संजीव अरोड़ा
होशियारपुर, 19 सितंबर : भारत विकास परिषद की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में आज परिषद के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी श्रीमती ललिता अरोड़ा से भेंट की व उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर विशेष तौर पर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि मैडम ललिता अरोड़ा ने जब से जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार सम्भाला है तब से स्कूलों की नुहार बदलने लगी है। आज सरकारी स्कूल प्राईवेट स्कूलों के मुकाबले बच्चों तथा विभाग के लिये आकर्षण का केन्द्र बन रहे हैं।
श्री अरोड़ा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जो स्वच्छता अभियान चलाया गया है इसके तहत प्रत्येक स्कूल ने अपने-अपने स्कूल में सफाई के काम को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए निभाया तथा बच्चों को भी सफाई के लाभ बताये। श्री अरोड़ा ने कहा कि अगर बच्चों में शुरु से ही सफाई के गुण भर दिये जायें तो हम कई बीमारियों से बच सकते हैं और अरोड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद शिक्षा विभाग के साथ पूर्ण सहयोग करेगी ताकि जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर वन बनाया जा सके।
उन्होने कहा कि भारत विकास परिषद हमेंशा जरुरतमंद बच्चों की मदद के लिए तत्पर रहती है ताकि कोई बच्चा गरीबी के चलते पढ़ाई से वंचित न रहे। इस मौके पर उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि अगर किसी भी स्कूल में अनाथ बच्चे पड़ रहे हैं, उनकी लिस्ट परिषद को दी जाये ताकि उनकी पढ़ाई का सारा खर्च समेत वर्दी स्कूल को दिया जा सके।
इस अवसर पर दविंद्र अरोड़ा व एच.के.नक्कड़ा ने कहा कि मैडम ललिता अरोड़ा जब बतौर प्रिंसीपल सेवा निभा रहे थे तो उनके नेतृत्व में स्कूल की छात्राओं ने शिक्षा, खेलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सदैव अव्वल स्थान हासिल किया तथा परिषद की ओर से भी करवाई जाने वाली प्रतियोगिताओं में भी स्कूल का प्रदर्शन हमेंशा सराहनीय था।
इस अवसर पर मैडम ललिता अरोड़ा ने कहा कि विभाग ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी तनदेही व ईमानदारी से निभाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होने विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही अनाथ बच्चों की लिस्ट स्कूलों से मंगवा कर परिषद को सौंप देंगी और उन्होने कहा कि अगर किसी के पास शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए कोई योजना है तो वह उनके ध्यान में ला सकता है। क्योंकि उनका एक मात्र लक्षय शिक्षा के क्षेत्र में जिले को पंजाब का अग्रणीय जिला बनाना है। इस अवसर पर एच.के.नक्कड़ा, दविन्द्र अरोड़ा, मदन लाल महाजन व वरिंदरजीत सिंह भी उपस्थित थे।