पानी की टंकी पर चढ़ कर प्रदर्शन करेंगे बसपा कार्यकर्ता
होशियारपुर: बहुजन समाज पार्टी द्वारा डी.सी. दफ्तर के बाहर दूसरे दिन भी चिट्टे के खिलाफ धरना जारी रहा। इस धरने का नेतृत्व सीनियर बसपा नेता साहिबान दिनेश कुमार पप्पु, एडवोकेट पलविंदर माना, सुखदेव सिंह बिट्टा, मनिंदर शेरपुरी जी ने किया। धरने में विशेष तौर पर पहुंचे बसपा लोक सभा इंचार्ज एडवोकेट रणजीत कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि अकेला होशियारपुर जिला ही नहीं बल्कि पूरा पंजाब ही चिट्टे के दलदल में धसता जा रहा है।
4 सप्ताह में चिट्टा बंद करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के एम.एल.ए. ही चिट्टा बेचने वाले व्यपारियों की सहायता कर रहे हैं। भगवंत मान सरकार अपने द्वारा किए हुए वादों से मुकर रही है। 16 मैडिकल कॉलेज बनाने का वादा करके 1 भी कॉलेज बनाने में असफल रही है।
धरने का नेतृत्व करने वाले नेताओं ने कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन द्वारा चिट्टा बेचने वाले गलत तत्वों के खिलाफ सख्त कारवाई का अभियान शुरु कर धरने में आ कर जिला पुलिस प्रमुख चिट्टे के खात्में के लिए हमें आश्वासन नहीं देते तब तक धरना इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगा। जरुरत पड़ने पर इस धरने को पंजाब स्तर तक ले कर जाने की धोषणा भी की जायेगी।
आज दूसरे दिन भी इस धरने में दविंद्र बद्धन शहरी प्रधान, जगमोहन सिंह सज्जना बसपा नेता, गुरदेव सिंह विट्टू पूर्व जिला इंचार्ज, सूबेदार हरभजन सिंह, लखवीर सिंह बसपा नेता, बाबू रौशन लाल, स. प्रेम सिंह खालसा, तेज पाल, विजय खानपुरी, पम्मा खानपुर, काला, बिंदर सरोया उप-प्रधान पंजाब, सूबेदार हरभजन सिंह, बलवंत सहगल, बीबी कृष्णा, बीबी महिंद्र कौर, जस्सी खानपुर, विक्की बंगा, रुपा बंगा, राजेश भूनों, मास्टर जय राम, हंस राज, विजय पाल, संजीव कुमार लाडी, बीबी सुरिन्द्र कौर, राकेश किट्टी आदि उपस्थित थे।