होशियारपुर बाढ़ हादसा: 4 दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त, दो लापता शव बरामद
होशियारपुर, 14 अगस्त: होशियारपुर के जेजों चोअ में हुए बाढ़ हादसे में लापता दो व्यक्तियों के शव मिलने के साथ चार दिनों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि यह हादसा 11 अगस्त को हुआ, जब जेजों चोअ में पानी के तेज बहाव के चलते एक इनोवा गाड़ी बह गई थी। इस गाड़ी में कुल 12 लोग सवार थे। हादसे में उसी दिन 9 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी और 9 लोगों के शव उसी दिन मिल गए थे, जबकि एक व्यक्ति को एसडीआरएफ और स्थानीय निवासियों की तत्परता से सुरक्षित बचा लिया गया था।
दुर्घटना के बाद से ही दो लोग लापता थे, जिन्हें ढूंढने के लिए एसडीआरएफ और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आज 14 अगस्त को बद्दोवाल खड्ड में दोनों लापता लोगों के शव बरामद किए गए। इसके साथ ही यह रेस्क्यू अभियान भी समाप्त हो गया।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने इस दुखद घड़ी में स्थानीय निवासियों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद से ही एसडीएमज गढ़शंकर, डीएसपी गढ़शंकर के नेतृत्व में सिविल व पुलिस विभाग लगातार कार्यशील रही।
एसडीएम गढ़शंकर ने बताया कि शवों को सिविल अस्पताल होशियारपुर के शव गृह भेजा जा रहा है, जहां पोस्टमार्टम कर शव वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा।