बड़े बज़ुर्गों की याद में एक-एक पौधा अवश्य लगायेंः संजीव अरोड़ा
होशियारपुर : रिटायर्ड म्यूंसिपल इम्पलाईज़ युनियन की ओर से प्रधान नछत्तर लाल की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन निगम कार्यालय में किया गया जिसमें चेयरमैन कुलवन्त सिंह सैनी व सरपरस्त संजीव अरोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुये। समारोह के दौरान 65 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों व अधिकारियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुये सरपरस्त संजीव अरोड़ा ने आये हुये मेहमानों व सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान नछत्तर लाल ने कहा कि यूनियन गर्व महसूस करती है कि उन्होंने 65 वर्ष से अधिक आयु वाले 10 कर्मचारी/अधिकारी जिनमें कुलवन्त सिंह सैनी, बलविन्दर सिंह, सूरिन्दर कुमार, कुलदीप राय, हरमेश चन्द्र, संसार सिंह, हरीश कुमार, दर्शन सिंह, मदन लाल, दशरथ लाल को सम्मानित किया व उनकी लम्बी आयु की कामना की व सामाजिक क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिये भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर चेयरमैन कुलवन्त सिंह सैनी व सरपरस्त संजीव अरोड़ा ने कहा कि अगले सप्ताह यूनियन की ओर से पौधारोपण अभियान भी शुरू किया जायेगा। जिसमें नगर निगम का भी सहयोग लिया जायेगा और पौधे लगाने उपरांत उनकी देखभाल भी यूनियन की ओर से ही की जायेगी और उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिये ज़रूरी है कि हम अपने आसपास के वातावरण की सफाई रखें और हरियाली को बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक पौधे लगायें क्योंकि एक पौधा जीवन के लिये बहुत महत्व रखता है।
श्री अरोड़ा ने कहा कि हमें अपने बड़े बज़ुर्गों की याद में पौधे ज़रूर लगाने चाहिये तांकि आने वाली पीढ़ियां भी उन पौधों को अपनी यादगार बना सके। इस अवसर पर लाल सिंह, नरेश कुमार, विजय कुमार, सतीश कुमार, सुरजीत लाल बहल, अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, अशवनी शर्मा, हरजिन्दर सिंह, बोध राज, सीता राम व अन्य उपस्थित थे।