डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर लहराएंगे तिरंगा
होशियारपुर, 13 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में होने वाले जिला स्तरीय समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा ने आज जिला स्तरीय समारोह संबंधी फुल ड्रेस रिहर्सल का जायजा लेने के उपरांत दी। इस दौरान उनके साथ एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा भी मौजूद थे।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने आज की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लहराने के बाद जहां परेड का निरीक्षण किया, वहीं परेड कमांडर इंस्पेक्टर अमरजीत कौर के नेतृत्व में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, पी.आर.टी.सी. जहानखेलां, पी.आर.टी.सी जहानखेलां महिला पुलिस, पंजाब होम गार्डज, 12 पंजाब बटालियन एन.सी.सी, स्काउटस गल्र्ज गाईड व पी.आर.टी.सी जहानखेलां के बैंड की टुकडिय़ों ने सलामी दी।
इस मौके पर अलग-अलग स्कूलों के बच्चों की ओर से मास पी.टी. शो, सांस्कृतिक व देश भक्ति का कार्यक्रम भी पेश किया गया। विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति का जज्बा उमड़ रहा था, जिसकी भरपूर प्रशंसा की गई।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल स्वतंत्रता सेनानियों, अलग-अलग विभागों में प्रशंसनीय सेवाएं देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान डालने वाली संस्थाओं आदि को भी सम्मानित करेंगे।
राहुल चाबा ने जिला वासियों को पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में आने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व का विषय है कि हमारे देश की आजादी के 77 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर एस.पी मनोज ठाकुर, एस.पी सर्बजीत सिंह बाहिया, एस.पी नवनीत कौर, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, आर.टी.ओ आर.एस गिल व अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।