तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम शुरू: डी.सी
होशियारपुर, 28 जून: पंजाब राज्य के अलग-अलग तकनीकी कालेजों में वर्ष 2024-25 के दौरान तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य पंजाब राज्य तकनीक शिक्षा बोर्ड, चंडीगढ़ की ओर से शुरू कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थियों के लिए पंडित जगत राम सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, होशियारपुर में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र इस हेल्प डेस्क पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपना पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जो छात्र दसवीं उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे इंजीनियरिंग डिप्लोमा के प्रथम वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं, जबकि जो छात्र आईटीआई (दो वर्षीय), बारहवीं (वोकेशनल), बारहवीं (विज्ञान) उत्तीर्ण कर चुके हैं विद्यार्थी दूसरे वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बारहवीं (विज्ञान) उत्तीर्ण छात्र पहले वर्ष फार्मेसी डिप्लोमा में भी प्रवेश ले सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की सहायता के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। उक्त रजिस्ट्रेशन हेतु टाइपिंग एवं फोटो, हस्ताक्षर एवं सर्टिफिकेट स्कैनिंग आदि हेतु इस कालेज द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। उपरोक्त कोर्सों में ऑनलाइन प्रवेश हेतु पहली काउंसलिंग हेतु पंजीकरण 5 जुलाई 2024 तक किया जा सकता है। इसके बाद पहली काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग 2 जुलाई 2024 से 9 जुलाई 2024 तक की जा सकेगी।
कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार धुन्ना ने बताया कि विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को पंजाब भर में चल रहे अलग-अलग तकनीक कोर्सों की जानकारी देने के उद्देश्य से एक गाइडेंस सैल डाॅ. पंकज चावला, मोबाइल नंबर: 94170-74774 की देखरेख में स्थापित किया गया है। इस सैल से कॉलेज में चलने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सों और फार्मेसी कोर्सों और इन कोर्सों की फीस के संबंध में बहुमूल्य जानकारी निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि पंडित जगत राम सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, होशियारपुर 1962 से छात्रों में तकनीकी कौशल लाने के लिए बहुमूल्य योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज को उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक कॉलेज भी घोषित किया जा चुका है। इस कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ई.सी.ई, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, प्लास्टिक टेक्नोलॉजी और फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स चल रहे हैं।
गाइडेंस सैल के इंचार्ज डाॅ. पंकज चावला ने बताया कि पंजाब/भारत सरकार के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक आदि से संबंधित विद्यार्थियों के लिए फीस में विशेष छूट दी जा रही है। 2.50 लाख तक की पारिवारिक आय वाले अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टर (सीधे प्रवेश) के पूर्ण पाठ्यक्रम के लिए 1683 रुपए शुल्क और दूसरे वर्ष/तीसरे सेमेस्टर (लेटरल प्रवेश) के पूर्ण पाठ्यक्रम के लिए 2133 रुपये फीस, जनरल और अन्य छात्रों के लिए मुख्य मंत्री वज़ीफ़ा योजना के तहत, छात्रों को योग्यता परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्त अंकों के आधार पर प्रत्येक सेमेस्टर के दौरान 100 प्रतिशत ट्यूशन शुल्क (1100 रुपये) की छूट का लाभ उठा सकते हैं।