हिमाचल सरकार पंजाबिओं के उपर हो रहे हमले तुरंत रोके : जावेद खान
होशियारपुर: शिवसेना समाजवादी पार्टी की एक मीटिंग कार्यकारी पंजाब प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में होटल महाराजा में हुई। इस मीटिंग में होशियारपुर में रहने वाले कई हिमाचल वासियों ने भी भाग लिया। इस अवसर जावेद खान और सभी हिमाचल वासियों ने हिमाचल में पंजाब के सैलानियों पर पर शरारती तत्वों द्वारा किये जा रहे हमलों की कड़ी निंदा की गई।
इस अवसर पर उन्होने हिमाचल की कांग्रेस सरकार से मांग की कि इन शरारती तत्वों पर कारवाई करते हुए तुरंत नकेल डाली जाये नहीं तो इसके अंजाम बहुत भयानक होंगे , जिससे दोनो पंजाब व हिमाचल के लोगों का नुकसान होगा। उन्होने कहा हिमाचल और पंजाब के लोगों सदियों से मिल जुल कर रह रहे हैं।
हिमाचल के लाखों लोग पंजाब मे नौकरी कर रहे हैं और प्रेम पूर्वक रह रहे हैं। उसी प्रकार पंजाब से लाखों श्रद्धालु माता चिंतपुर्णी जी, ज्वाला जी आदि धार्मिक स्थानों पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पन करने जाते हैं और लाखों लोग शिमला, कुल्लु मनाली आदि धूमने के लिए जाते हैं । यह सभी लोग पंजाब से हो कर ही हिमाचल कें अंदर दाखिल होते हैं।
अगर पंजाब के लोगों पर हिमाचल में इसी प्रकार से हमले होते रहे तो पंजाब में हिमाचल के रहने वाले लोगों तथा हिमाचल से आने वाले हिमाचल वासियों को भी इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे और हिमाचल की अर्थ व्यवस्था पर भी बहुत बुरा असर पड़ेगा। दूसरा इस प्रकार की धटनाओं से खालिस्तानी सोच रखने वाले तत्वों को बढ़ावा मिलेगा , जिससे देश की एकता व अखंता को आधात पहुंचेगा। इस लिए हम सभी के लिए अच्छा होगा कि हिमाचल सरकार कानून व व्यवस्था को बनाये रखे और पंजाबियों पर हमले करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई करे।
इस अवसर पर जिला यूथ प्रधान मनधीर सिंह रिंका, सिटी यूथ प्रधान संदीप सूद, मदन वर्मा, सतीश ठाकुर, यशपाल शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, विवेक शर्मा, सोना चोपड़ा तथा सतिंदर कुमार आदि उपस्थित थे।