सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में मनाया गया ’’अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस’’
होशियारपुर: सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अध्यक्षता में सहायक डायरैक्टर युवक सेवायें होशियारपुर स.प्रीत कोहली जी के निर्देशानुार रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज विजय कुमार तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के मुखी डॉ. अरूणा रानी तथा डॉ.परमजीत कौर के सहयोग के साथ ’’अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस’’ मनाया गया। प्रो. विजय कुमार के साथ विद्यार्थियों ने ज़िला स्तरीय करवाये गये योगा दिवस के साथ सम्बन्धित समारोह में भी भाग लिया।
कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर, प्रो. विजय कुमार तथा डॉ.अरूणा रानी ने योगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये हर एक को रोज़ाना योगा करने के लिये प्रेरित किया क्योंकि इस के साथ हम तंदरूस्त तथा फिट रहते हैं। विद्यार्थियों ने अपने घरों में भी इस दिवस को योगा करके मनाया। इसी तरह कॉलेज में भी स्टाफ मैंबरों तथा विद्यार्थियों ने योगा किया।
स्टाफ मैंबरों तथा विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वो हमेशा ही योगा करते रहेंगे तथा दूसरों को भी करने के लिये प्रेरित करेंगे। विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर तथा भाषण देकर भी इस दिवस को मनाने के लिये प्रेरित किया तांकि आज के दिवस को मनाने का हमारा मुख्य उद्देश्य पूरा हो सके।
रिटायर्ड प्रो. अमरजीत सिंह मठारू तथा प्रो. सुरज कुमार ने भी इस समारोह में अपनी विशेष भूमिका निभाई। कॉलेज की छात्रा खुशबू तथा छात्र साहिल तथा अर्श ने इस दिवस के मौके पर लोगों को विशेष तौर पर हमेशा के लिये योगा के साथ जुड़ने के लिये प्रेरित किया।