डोगरा पैरामेडिकल गुरुकुल का मनाया गया 20वां स्थापना दिवस
होशियारपुर, 19 जून : डोगरा पैरामेडिकल गुरुकुल का 20वां स्थापना दिवस मनाया गया | आज से ठीक बीस साल पहले 19 जून 2004 को डोगरा पैरामेडिकल की स्थापना गाँव नंगल बिहालां में चेयरमैन एव संस्थापक आर.डोगरा जी के द्बारा की गयी, जिसमें संस्था का नारा था, सर्व को शिक्षा, सर्व को स्वास्थय, सर्व को रोजगार और तब से आज तक डोगरा पैरामेडिकल में स्वयं रोजगार तहत शिक्षा प्रदान करवाई जाती है।
यह संस्था गरीब बच्चों को अलग से शिक्षा मुहैया करवाती है, जिसमें दसवीं-बारवीं करने के बाद छात्र एक्सरे, मेडिकल पेशेंट केयर, कार्डियक-केयर, नैनी-केयर, ओल्ड-ऐज-केयर, फर्स्ट-ऐड, अंग्रेजी दवाइया और ऑपरेशन थिएटर करने के बाद देश विदेशो में सरकारी और गैर- सरकारी संस्थानों में काम करके अपना भविष्य उज्ज्वल बना रहे है।
चेयरमैन आर डोगरा जी और डायरेक्टर मुकेश डोगरा जी ने समूह देश-वासियों का आभार वयाकत किया है, की उन्होंने हमे अभी भी सेवा का मौका दे रखा है, ता जो मध्य बरगी बच्चों को पैरामेडिकल कोर्स करवाते रहे|
इस मौके पर गुरुकुल स्टाफ़ रितिका, उषा मिश्रा, अवतार कौर, , ममता, अमन और छात्र उपस्थित थे।