21 जून को पुलिस लाइन ग्राउंड में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसः राहुल चाबा
होशियारपुर, 13 जूनः अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर करवाए जान वाले जिला स्तरीय समागम की तैयारियों संबंधी आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओऱ से अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से 21 जून को पुलिस लाइन ग्राउंड में योग फार सैल्फ एंड सोसायटी थीम के अंतर्गत जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।
उन्होंने समूह संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे सौंपी गई जिम्मेदारी को तनदेही के साथ निभाएं ताकि समागम को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। उन्होंने समागम के नोडल अधिकारी-कम- आर्युवेदिक मैडिकल अधिकारी डा. हरीश भाटिया को निर्देश देते हुए कहा कि वे निजी तौर पर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने व सारे प्रबंधों को निश्चित समय पर मुकम्मल करने को यकीनी बनाएं।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पुलिस लाइन में जिला स्तरीय योग दिवस के मौके पर अलग-अलग ट्रेनरों की ओर से योग करवाया जाएगा व योग आसन के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को अपने से संबंधित तैयारियों को समय पर पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं, पुलिस विभाग, कालेजों के विद्यार्थियों, यूथ क्लबों के सदस्यों सहित समूह विभागों के प्रमुखों व योग प्रेमियों को अपील की कि वे 21 जून 2024 को सुबह 6 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड होशियारपुर में पहुंच कर इस जिला स्तरीय योग दिवस में अधिक से अधिक गिनती में शिरकत करें।
उन्होंने कहा कि योग दिवस के प्रोग्राम में शामिल होने वाले लोग टी-शर्ट, कुर्ता व लोअर, पजामा आदि पहन कर आएं। उन्होंने इस दौरान रिफ्रेशमेंट, पीने वाले पानी, सफाई, प्राथमिक सहायता, ट्रैफिक, टैंट, साउंड व अन्य प्रबंधों संबंधी भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योग के लिए विद्यार्थियों को उत्साहित किया जाए व स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों की हिस्सेदारी को यकीनी बनाया जाए।
इससे पहले समूह अधिकारियों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों की ओर से जिला आर्युवेदिक व यूनानी अधिकारी स्व. नरेश माही की सेवाओं को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया, जिनका पिछले दिनों निधन हो गया था। इस मौके पर एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी, समाज सेवी संस्थाओं व स्कूल-कालेजों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।