होशियारपुर के आदित्य बर्मी भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट
होशियारपुर ( तरसेम दीवाना ): होशियारपुर के मोहल्ला हीरा कॉलोनी के पास सुखदेव नगर के सरबजीत सिंह बर्मी और अंजू डोगरा बर्मी के प्रतिभाशाली बेटे भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से पास आउट हुए और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने आदित्य बर्मी का रामगढि़या सिख आरगेनाईज़ेशन के भारत अध्यक्ष हरदेव सिंह कौंसल के नेतृत्व में सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर गुरदेव सिंह पवार जनरल सकतर भारत, जगदीप सिंह सीहरा उप प्रधान भारत,गुरबिंदर सिंह पलाहा प्रेस सचिव भारत, जसवन्त सिंह भोगल वाइस चेयरमैन पंजाब भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में भारत के अध्यक्ष हरदेव सिंह कौंसल ने कहा कि सरबजीत सिंह बर्मी और अंजू डोगरा बर्मी के प्रतिभाशाली पुत्र आदित्य बर्मी की इस महान उपलब्धि से रामगढि़या बंसावली का गौरव बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि इस युवक ने कड़ी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल कर देश के अन्य युवाओं को रास्ता दिखाया है कि देश में रहकर भी कड़ी मेहनत से अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया जा सकता है। इस मौके पर आदित्य के माता-पिता और भारतीय वायुसेना की तैयारी कर रही छोटी बहन स्मृति बर्मी को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आदित्य की बुआ अंजना, फुफर दविंदर सिंह, पंडित अमरनाथ भी मौजूद थे।