जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र ने लेबर शेड, घंटाघर में मनाया ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस‘
होशियारपुर: श्रीमती कोमल मित्तल आई.ए.एस डिप्टी कमिश्नर कम चेयरपर्सन जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी, होशियारपुर के दिशा निर्देश अनुसासर, डा. हरबंस कौर, डिप्टी मैडिकल कमिश्नर कम सदस्य सचिव के योग्य नेतृत्व में लेबर शेड, घंटाघर में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस‘ मनाया गया।
इस अवसर पर जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर से डा. हरबंस कौर डी.एम.सी., प्रशांत आदिया काउंसलर, संदीप कुमारी साइकोलॉजिस्ट काउंसलर, तानिया साइकोलॉजिस्ट काउंसलर, राजविंदर कौर काउंसलर द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान लेबर शेड के सभी श्रमिकों, रेहड़ी वालों, दुकानदारों और आम जनता को तंबाकू के दुष्प्रभावों और इससे होने वाले कैंसर के बारे में जागरूक किया गया और खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को तंबाकू मुक्त रखने की शपथ दिलाई गई।
इस बार विश्व स्वास्थ्य संगठन का 2024 का थीम है ’’बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना’’। आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के थीम के तहत कोटपा एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध है, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सिगरेट बेचना अपराध है, यदि कोई व्यक्ति किसी बच्चे से सिगरेट या तंबाकू मंगवाता है तो यह एक अपराध है। आरोपी व्यक्ति को जुर्माना या सजा या दोनों हो सकते हैं।
इस अवसर पर समूह स्टाफ और श्रमिकों ने ‘‘जीवन भर किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने, अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करने‘‘ की शपथ ली। इस दौरान 1 जून को मतदान करके अपनी जिम्मेदारी निभाने का संदेश भी दिया गया।