आओ वोट डालने चलें, वोट हमारा संवैधानिक हकः संजीव अरोड़ा
ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 31 ਮਈ: लो जी जिस दिन का इन्तज़ार था वो दिन भी आ गया। आओ अपना फर्ज़ निभाते हुये कल यानि 1 जून को मतदान होना है। हम सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतन्त्र के इस महापर्व में शामिल होना चाहिये। ताकि सरकार चुनने में हम अपनी अहम भूमिका निभा सके।
श्री अरोड़ा ने कहा कि मतदान करने जाते समय हमारा यह फर्ज़ बनता है कि हम अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने जायें व जाते समय अपने आस-पास रहते पड़ोसियों को भी ज़रूर कहें कि आओ आप भी वोट डालने चले। जो कि हमारा संवैधानिक हक है।
श्री अरोड़ा ने लोगों को अपील की कि जो लोग छुट्टी समझ कर घूमने निकल जाते हैं वो अपना कीमती वोट डाल कर ही जायें क्योंकि संविधान ने आपको सरकार चुनने का हक दिया है। जिस पर हमें गर्व होना चाहिये और हमें मताधिकार का प्रयोग किसी भी लालच में नही करना चाहिये व सोच समझकर अपने वोट का सही इस्तेमाल उस कैंडीडेट को करना चाहिये जो आपकी समस्याओं को समझ सके व इलाके का विकास करवा सके।
कहीं ऐसा न हो कि हमारे वोट न डालने से वो व्यक्ति सरकार में शामिल हो जाये जो हमारे इलाके के विकास की ओर ध्यान ही न दे सके व बाद में पछताना पड़े। इसलिये ज़रूरी है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें क्योंकि भारतीय संविधान ने हमें मताधिकार दिया है तथा लोकतन्त्र प्रक्रिया में 1-1 वोट का बहुत महत्व होता है। आओ आज हम यह प्रण करें कि पहले जितना भी मतदान होता था, आओ आज हम इसे कम से कम 20 प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें तां जो हम अपनी मर्ज़ी की सरकार चुनने में भागीदार हो सकें।