होशियारपुर में आम आदमी पार्टी को मिली मजबूती
होशियारपुर ( तरसेम दीवाना ): होशियारपुर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. राज कुमार चबेवाल को उस समय बड़ी मजबूती मिली जब लोक इंसाफ पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीसी विंग हरदेव सिंह कौंसल अध्यक्ष भारत रामगढि़या सिख संगठन और अध्यक्ष ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लास फेडरेशन (धार्मिक विंग) ने वरिष्ठ पेडा राजनेता और चेयरमैन एचएस हंसपाल साबका ऐमपी की पहल पर होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद डाॅ. राज कुमार चब्बेवाल को बिना शर्त समर्थन देने का एलान किया।
इस संबंध में पूर्व सांसद चेयरमैन एचएस हंसपाल विशेष तौर पर हरदेव सिंह कौंसल से मिलने होशियारपुर पहुंचे और उनसे आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की अपील की, जिस पर हरदेव सिंह कौंसल ने लोकसभा क्षेत्र में उनकी अपील पर फूल चढ़ाकर उनका सम्मान किया होशियारपुर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. राज कुमार चबेवाल को उन्हें बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है, जो पूरे पंजाब में नहीं बल्कि केवल लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर में लागू होगा।
इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरदेव सिंह कौंसल ने कहा कि लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा पार्टी को कांग्रेस में शामिल करना उन्हें कभी मंजूर नहीं था और राजनीतिक तौर पर घर बैठ गए। इस का संज्ञान लेते हुए पेडा के चेयरमैन पूर्व एमपी एचएस हंसपाल ने उनसे राजनीतिक रूप से सक्रिय होने का आग्रह किया, जिसके संबंध में उन्होंने उपरोक्त घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि सभी रामगढि़या परिवार और उनसे संबंधित सज्जन लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे और यह केवल होशियारपुर निर्वाचन क्षेत्र में लागू होगा, पूरे पंजाब में नहीं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा और होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार राज कुमार चबेवाल भी उपस्थित थे।