कमिश्रर नगर निगम ने निगम के वाहनों पर वोटर जागरुकता स्टीकर लगा किए रवाना
होशियारपुर, 18 मई: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के मद्देनजर नगर निगम कार्यालय होशियारपुर में सहायक रिटर्निंग अधिकारी 042 शाम चौरासी-कम- कमिश्रर नगर निगम डा. अमनदीप कौर की ओर से स्वीप गतिविधि के अंतर्गत रिक्शा रेहडिय़ों व टाटा एस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त गाडिय़ों पर आम जनता को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब की ओर से जारी किए गए स्टीकर, पंफलेट लगवाए गए।
कमिश्रर नगर निगम ने बताया कि पंजाब में 1 जून 2024 को लोक सभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं व इन स्टीकरों व पंफलेटों के माध्यम से आम जनता को वोट के प्रति जागरुक करने के लिए शहर के अलग-अलग इलाके में पड़ते मोहल्ले, मुख्य चौको व मेन बाजारों में यह गाडिय़ां घुमाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर वोटरों को गर्मी से राहत देने के लिए पोलिंग बूथों पर सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
उन्होंने इस दौरान विधान सभा क्षेत्र के सभी योग्य वोटरों को मतदान के लिए अपील भी की। इस मौके पर निगम इंजीनियर कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, सैनेटरी इंस्पेक्टर जनक राज, डा. हरप्रीत सिंह मास्टर ट्रेनर, चुनाव इंचार्ज हरप्रीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह, अमित कुमार सुपरीडैंट, गौरव शर्मा, आशीष कुमार, नितिन कुमार, ज्योति कालिया, जसविंदर कौर, सुमित शर्मा, हरदीप सिंह भी शामिल थे।