कार्मलाइट सोशल सर्विस द्वारा “जल है तो कल है” विषय पर किया गया नुक्कड़ नाटक
होशियारपुर: जिला प्रशासन के सहयोग से कार्मलाइट सोशल सर्विसेज की तरफ से डायरेक्टर फादर थॉमस पी तथा सहायक डायरेक्टर फादर थॉमस मसीह के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक पेश कर सभी लोगों को पानी बचाने के विषय पर जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक का विषय ” जल है तो कल है”। जिस में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए प्रयत्न करने लिए बताया गया। यह नुक्कड़ नाटक होशियारपुर के विभिनन स्थानों: बस सटैंड, फगवाडा चौंक, वालमीक जी चौंक और घंटा घर आदि जगह पेश किया गया।
इस दौरान कार्मलाइट सोशल सर्विसेज के डायरेक्टर फादर थॉमस पी ने बताया की कार्मलाइट सोशल सर्विसेज द्वारा समय समय पर इस तरह के अलग अलग मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है। इस मौके पर कार्मलाइट सोशल सर्विसेज के सभी स्टाफ भी मौजूद थे।