सैंकड़ो की गिनती में उपस्थित हुए भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक में तीक्ष्ण सूद ने अनीता सोम प्रकाश के नामांकन के कार्यक्रम की बनी नीति
होशियारपुर (11 मई): पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि राजस्थान से आए सांसद व प्रभारी डॉक्टर मनोज रिजौरी तथा सह- प्रभारी विजय बैंसला की उपस्थिति में तीक्ष्ण सूद के नेतृत्व में रखी गई बैठक में भाजपा के सैंकड़ो प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक को श्री मनोज राजौरिया, विजय बैंसला, तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, विजय पठानिया,जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, पार्षद सुरिंदर पाल भट्टी, कमलजीत सेतिया, सतीश बावा,संजू अरोड़ा, मनजिंदर सियान, सुखवीर सिंह तथा अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई तथा आम आदमी पार्टी की सरकार की असफलताएं उजागर की ।
मनोज राजौरिया ने कार्यकर्ताओ को एकजुट हो कर चुनाव लड़ने तथा नामांकन भरने के प्रबंधों के बारे बताया तथा सभी को साथियो सहित उपस्थित रहने का आग्रह किया इस मौके पर प्रमुख तौर पर श्रीमती राकेश सूद, कुलवंत कौर, मीना सूद, संतोष कुमारी वशिष्ट, सुनीता, सविता सूद, संदीप शर्मा, रानी,अनीता, सुषमा सेतिया,मीना मखीजा, कमला देवी,त्रिशला, राजिंदर कौर, नीलम कुमारी, शिव कुमार काकू, यशपाल शर्मा, हरकृष्ण धामी, कुलविंदर सिंह, अश्वनी गैंद,पंडित ओंकार नाथ, विपन वालिया, राजेश गोरा, बब्बा हांडा, राजन बंसल, प्रशांत कैंथ, विवेक शर्मा, पाल सिंह, जरनैल सिंह, देवराज , मान सिंह, सुधाना राय, विनोद कुमार, राजिंदर ओहरी, मनोज ओहरी,विनय, रजत ठाकुर, संदीप,जसवीर सिंह, कर्मवीर बाली, आनंदवीर सिंह, पंडित चंद्र शेखर तिवाड़ी, रणजीत राणा, मोहित कैंथ, पुनीत शर्मा,अनिल जैन, राजेश काका, राजेश सूरी, शेर सिंह,, बहादर सिंह, सुशील दत्ता आदि उपस्थित थे। सभी ने यह संकल्प लिया कि वह श्रीमती अनीता सोमप्रकाश को जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे।