प्रथम चुनाव रिहर्सल के दौरान अनुपस्थित रहे कर्मचारियों के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई: कोमल मित्तल
होशियारपुर, 6 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी कम जिलाधीश कोमल मित्तल ने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का मुख्य स्तंभ है और चुनाव में ड्यूटी करना हमारे महान देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में भाग लेने का गौरवपूर्ण कार्य है। इसलिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान प्रक्रिया में लगी है, उन्हें अपनी सरकारी नौकरी के तौर पर इस ड्यूटी को पूरी लगन, ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाना चाहिए और ड्यूटी कटवाने के लिए जिलाधीश कार्यालय का रुख नहीं करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों की पहली रिहर्सल के दौरान पूरे जिले में करीब 350 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये ।उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं।अनुपस्थित कर्मचारियों को तुरंत अपने संबंधित एआरओ को रिपोर्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला मतदान कर्मियों को उनके गृह निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात किया जा रहा है और गर्भवती महिलाओं को पहले ही ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल ग्राउंड पर ड्यूटी से छूट के लिए सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही कर्मचारी की सेवा नियमों में गंभीर चूक मानी जाती है, इसलिए किसी को भी चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं काटी जायेगी । उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी अपने कर्तव्य में लापरवाही करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध धारा 134 एवं विभागीय नियमों के तहत एफआईआर करायी जायेगी।