खन्ना के प्रयासों से सुखविंदर कौर और उसके बच्चे साउथ अफ्रीका से सकुशल लौटे भारत
होशियारपुर 4 मई : खन्ना के प्रयासों से साउथ अफ्रीका के डरबन में दस्तावेजों के अभाव के कारण फंसी सुखविंदर कौर अपने बच्चों सहित सकुशल भारत लौटी है।
खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि केंद्रीय विदेश मंत्रालय से सचिव अरुण कुमार ने अपने पत्र संख्या 930/ई.ए.एम्. दिनांक 23 अप्रैल 2024 द्वारा श्री खन्ना को बताया है कि श्री खन्ना द्वारा भेजे गए पत्र पर करवाई करते हुए डरबन साउथ अफ्रीका में स्थित भारतीय दूतावास ने सुखविंदर कौर व उसके बच्चों को यात्रा के दस्तावेजों में उसकी मदद कर सकुशल भारत भेज दिया है।
खन्ना के निर्देशों पर उनके कार्यालय द्वारा जनता की आंतरिक और विदेशी समस्याओं को निरंतर केंद्र सरकार के ध्यान में लाया जा रहा है जिसके चलते केंद्र की बेहतरारीन कार्यप्रणाली और मजबूत विदेश नीति का लाभ जनता को मिल रहा है।