रोटरी आई बैंक की बहुमूल्य सेवाओं से कोर्निया ब्लाईंडस को मिल रही है रोशनीः प्रिंसीपल विधी भल्ला

होशियारपुर: रोटरी आई बैंक एवं कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की तरफ से 28 वर्षीय रशपाल सिंह निवासी गांव कड़ियाना (दसूहा) को रोशनी प्रदान करने उपरांत उसकी पट्टी खोलने हेतु समारोह का आयोजन प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में डॉ. बाली हस्पताल, मॉडल टाऊन में किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुुख्यातिथी प्रिंसीपल विधी भल्ला डी.ए.वी. स्कूल आफ ऐजुकेशन उपस्थित हुई तथा सोसायटी के सचिव प्रि. डी.के.शर्मा ने मुख्यातिथी व आये मेहमानों का स्वागत किया तथा सोसायटी के पदाधिकारियों संजीव अरोड़ा, जे.बी.बहल व डॉ. जमील बाली द्वारा मुख्यातिथी श्रीमति विधी भल्ला को पुष्प गुच्छे भेंट किये गये तथा 28 वर्षीय रशपाल सिंह की आंख की पट्टी खोली गई व उन्हें रोशनी मिलने पर प्रिं. विधी भल्ला की तरफ से बधाई दी गई।


अब तक 4060 से अधिक लोगों को प्रदान की जा चुकी है रोशनी: संजीव अरोड़ा

इस मौके पर प्रिं. विधी भल्ला ने कहा कि कोर्नियल ब्लाईंडनैस पीड़ितों की जो सेवा रोटरी आई बैंक कर रहा है उसका कोई मोल नही। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह नेत्रदान प्रण पत्र भरने के लिये आगे आयें तांकि हमारे जाने के बाद भी हमारी आंखें इस संसार को देखती रहें और उन्होंने कहा कि आज हमारा समाज ऐसी ही समाज सेवी संस्थाओं के बल पर आगे बढ़ रहा है और उन्होेंने कहा कि किसी को रोशनी देकर नई ज़िन्दगी प्रदान करना सबसे बड़ा पूण्य का कार्य है और उन्होंने अपनी तरफ से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा व चेयरमैन जे.बी.बहल ने कहा कि सोसायटी का प्रत्येक सदस्य परमात्मा द्वारा सौंपी गई इस ज़िम्मेदारी को बाखूबी निभा रहा है क्योंकि मानव जन्म मानवता के लिये काम आये इससे बड़ा कोई कार्य और नही हो सकता। संजीव अरोड़ा ने बताया कि मरणोपरांत एक व्यक्ति द्वारा दान दी गई आंखों से दो अन्धेरी ज़िन्दगियों को रोशनी मिलती है और अब तक सोसायटी की तरफ से 4060 से अधिक कोर्नियल ब्लाईंडनैस पीड़ितों को नई आंखे लगवाकर रोशनी प्रदान की जा चुकी है।
इस अवसर पर प्रो. दलजीत सिंह व डॉ. जमील बाली ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार कन्यादान के उपरांत माने जानो वाला महादान नेत्रदान है। इस लिये मरणोपरांत इस यज्ञ पे आहूती डालकर पूण्य भागी बने व अपना जीवन सार्थक बनायें। इस अवसर पर प्रो. बी.वी. भल्ला, प्रो.सी.बी.अरोड़ा, प्रिं डी.के. शर्मा, प्रो. दलजीत सिंह, डॉ. जमील बाली, विजय अरोड़ा, अविनाश सूद, जसवीर कंवर, तरसेम