पंजाब सरकार नये वादे करने से पहले पुराने वादे तो पूरे करे: जावेद खान

होशियारपुर : शिव सेना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज तथा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बंटी जोगी जी की आज्ञानुसार कार्यकरणी पंजाब प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में पार्टी की एम मीटिंग हुई। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है और आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब की जनता से बड़े-बड़े वादे कर रही है।
लेकिन जो वादे पंजाब में सरकार बनाने से पहले किए थे वे वादे भी अभी तक पूरे नहीं किए हैं और लोक सभा चुनावों के लिए रैलियां की जा रही हैं। मान सरकार ने न तो महिलाओं को 1000 रु प्रति महीना देने का वादा पूरा किया है और न ही बुढ़ापा पैंशन देने का वादा पूरा किया है।


यह सरकार चुनावों से पहले ही बड़ी-बड़ी बातें करती है परन्तु चुनावों के बाद उन को भूल जाती है। लेकिन आने वाले दिनों में पंजाब की जनता इनहे मुंह तोड़ जबाब देगी। इस अवसर पर बिट्टू लंगेरिया, जग्गा पहलवान, मंधीर सिंह रिंका, बूटा, हरपाल, हरपाल सिंह, मंजीत सिंह, दीपक शर्मा, राहुल ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, विक्रम मेहता आदि उपस्थित थे।
