प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत में महिला सशक्तिकरण हुआ सम्भव : राकेश सूद
होशियारपुर ( 29 अप्रैल): पूर्व पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती राकेश सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारी सशक्तिकरण के प्रयासों की जमकर सराहना की गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 35 वर्ष से लंबित महिला आरक्षण अधिनियम को मोदी सरकार ने पास करवा कर सत्ता में महिलाओं की वांछित भागीदारी सुनिश्चित की हैं।
उन्होंने ने कहा कि यथापि 2029 से मोदी सरकार द्वारा पास किये गए नारी बंदन अधिनियम को लागू होना हैं परन्तु इसके बाबजूद भी भाजपा ने बड़ी संख्या में महिलाओं को टिकटें दे कर पार्टी स्तर पर उस अधिनियम की और बढ़ना शुरू कर दिया हैं। पार्टी के पदों पर भी पहले से महिलाओं के लिए 33 % पद अरक्षित हैं।
उन्हों ने कहा कि पंजाब में भी अन्य सभी दलों से अधिक तीन महिलाओं को भाजपा टिकट दे चुकी हैं । श्रीमती अनीता सोम प्रकाश को होशियारपुर से भाजपा का उम्मीदवार बनाने के लिए भाजपा नेतृत्व का श्रीमति सूद ने धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे चुनावों महिला वोटरों का रूझान भाजपा की तरफ अधिक बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि उज्ज्वला स्कीम के 11 करोड़ से अधिक मुफ्त एल.पी.जी कनैक्शन देकर प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के जीवन स्तर में भारी सुधार किया हैं। अब चूल्हे के धुंए से उनके फेफड़े व आंखे तो बचेगी ही परन्तु बहुमुल्य समय भी बचेगा।
बेटी बचाओं , बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या में भी कमी आई हैं तथा अब सभी छोटी बच्चियां स्कूलों में भी जाने लगी हैं। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण से देश तेजी से विकास की और अग्रसर होगा।