सेफ स्कूल वाहन पालिसी, तय शर्ते पूरी न करने वाली 7 स्कूल बसों का हुआ चालान
होशियारपुर, 18 अप्रैलः जिले में आज माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट व पंजाब राज बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की ओर से जारी हिदायतों व डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के आदेशानुसार जिला टास्क फोर्स ने सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल, जी.एम.ए सिटी पब्लिक स्कूल, अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल व सैंट जोसफ कानवेंट स्कूल राम कालोनी कैंप में 60 बसों की चैकिंग की गई।
चैकिंग के दौरान जिन स्कूली बसों की अवधि खत्म हो चुकी हैं और जिन स्कूल बसों में फस्ट एड किटें, अग्निशमन यंत्र, सी.सी.टी.वी कैमरा, बस में सीटिंग कैपेसिटी का अधिक होने जैसी कमियां पाई गई, उन 7 स्कूल बसों का चालान काटा गया।
इस मौके पर जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरप्रीत कौर, समाज सेवक रणजीत कौर, ट्रैफिक इंचार्ज दीपक कुमार व समूह टीम की ओर से अलग-अलग स्कूलों में सेफ स्कूल वाहन पालिसी के बारे में जागरुकता की गई। जिला बाल सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को मुख्य रखते हुए स्कूल प्रमुखों की ओर से बसों में सभी शर्तों का पालन करना अति जरुरी है।
उन्होंने बताया कि सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अनुसार शर्तें पूरी न करने वाली बसों के साथ अक्सर कोई न कोई हादसा होने का खतरा बना रहता है। इस मौके पर टास्क फोर्स की ओर से बताया गया कि इस अभियान को पूरे जिले में लगातार चलाया जाएगा। टास्क फोर्स की ओर से सभी स्कूलों को हिदायत की गई कि सभी ड्राइवर व अटेंडेंट अपनी यूनिफार्म जरुर पहने, बसों में सफर करने वाले छोटे बच्चों का खास ध्यान रखना, उनके बस पर चढ़ने व उतरते समय सही तरीके से रोड क्रास करवाने व जिन स्कूली बसों में कमियां पाई गई हैं उनको तुरंत दूर किया जाए।