निःशुल्क मेगा होम्योपैथिक मैडिकल कैम्प का आयोजन
होशियारपुर: डा. सैमुएल हैनीमैन के जन्म दिन के संबंध में आज श्री गुरु रामदास लंगर सेवा रसोई, पुरहीरां, होशियारपुर में एक निःशुल्क मेगा मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का आयोजन नॉर्दर्न इंडिया होम्योपैथी कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. कमलजीत सिंह ने बताया कि एसोसिएशन का निर्णय था कि इस बार एक मेगा होम्योपैथिक मैडिकल कैम्प का आयोजन कर डा. सैमुअल हैनीमैन का जन्मदिन मनाया जाएगा।
इस अवसर पर बोलते हुए डा. हरजिंदर सिंह ओबरॉय ने कहा कि होम्योपैथिक दवाओं से बेहद खतरनाक बीमारियों का इलाज आसानी किया जाता है। इनसे कई मरीजों को ऑपरेशन से बचाया जा सकता है। आज के समय में होम्योपैथी दवाओं के प्रति लोगों का रुझान बहुत बढ़ गया है क्योंकि ये अन्यों की तुलना में सस्ती होती हैं और इनका शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव भी नहीं पड़ता है। आज के कैम्प में लगभग 400 मरीजों ने जांच करवा कर दवाइयां ली।
इस अवसर पर स. गुर लियाकत सिंह बराड़, स. पूरन सिंह, डा. हरजिंदर सिंह ओबराय, डॉ. तेजिंदर सिंह नवांशहर, परमिंदर, मास्टर गुरप्रीत सिंह, स. राममनप्रीत सिंह ओबरॉय, मनवीर कुमार, अवशेक सिंह, सरबजीत कौर और रोज़ी आदि मौजूद थे।