12-साल बाद आंखों में रोशनी का वापिस आना और उसके द्वारा इस दुनिया को फिर से देखना बहुत ही खुशी का एहसास
होशियारपुर: 12-साल बाद किसी की आंखों में रोशनी का वापिस आना और उसके द्वारा इस दुनिया को फिर से देखना एक बहुत ही खुशी का एहसास है। यह शब्द 24 साल के कृष्णा नगर निवासी प्रभजोत सिंह के है। पिछले 12-साल से उसकी दाईं आंख की रोशनी किसी चोट की वजह से चली गई थी। रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन के प्रोजैक्ट ’गिफ्ट आफ साईट’ के तहत प्रभजोत सिंह को नई आंख लगवाकर दोबारा से वह इस दुनियां को भली-भांति देख सकने में सहायता की।
रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन की एक सोशल मीटिंग क्लब प्रधान अमरजीत सिंह अरनेजा की अध्यक्षता में की गई। जिस में प्रोजैक्ट ’गिफ्ट आफ साईट’ के चेयरमैन रोटेरियन मनोज ओहरी ने बताया कि क्लब द्वारा होशियारपुर में रह रहे प्रभजोत सिंह की आंखों का फ्री कोर्नियल ट्रांसप्लांट मोहाली से डॉ. रोहित गुप्ता द्वारा करवाया गया है व इस प्रोजैक्ट के तहत पिछले 4-साल में क्लब द्वारा 405 अन्धेरी ज़िन्दगियों को रोशन करने में मदद की है। सभी मरीज़ों के आप्रेशन फ्री करवाये जाते हैं।
इस अवसर पर मनोज ओहरी ने बताया कि संगरूर में आंखों की प्रमुख डाक्टर डॉ. इन्द्रजीत कौर रणजीत आई हस्पताल के साथ मिलकर 45-वर्षीय सलीमा बानो का आप्रेशन करवाया गया है जो कि पिछले काफी समय से एक बिमारी के कारण अपनी दोनों आखों की रोशनी गंवा चुकी थी। इस अवसर पर क्लब के फाऊंडर सदस्य रोटेरियन सुरेश अरोड़ा द्वारा प्रभजोत को पुष्प गुच्छा देकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
क्लब प्रधान अरनेजा ने समाज के लोगों से एक अपील की है कि अगर आपके आस-पास कोई भी कोर्निया से पीड़ित मरीज़ मिले तो वह रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन के सदस्यों से सम्पर्क कर सकता है। मरीज़ की आंखो की पुतली बदलवाने व दवाईयों का सारा खर्च रोटरी ’गिफ्ट आफ साईट’ के तहत फ्री करवाया जायेगा।
इस अवसर पर सचिव इन्दुपाल सचदेवा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गोपाल वासुदेवा, सतीश गुप्ता, जगमीत सेठी, रोहित चोपड़ा, जसवंत सिंह भोगल, अशोक शर्मा, विक्रम शर्मा, जतिन्दर दुग्गल, प्रवीण पब्बी, जतिन्दर शर्मा व रोटरी क्लब मेन से प्रधान रोटेरियन योगेश चन्द्र भी शामिल थे।